f*ckrey 3 Review: चूचा के 'देजा चू' का कमाल देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें पुलकित सम्राट की फिल्म का पूरा रिव्यू (2024)

थिएटर में जाकर खिलखिलाकर हंसने के लिए ‘फुकरे 3’ जरूर देखनी चाहिए. ये कहानी फिर एक बार पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने थिएटर में लौट आई है और उनकी ही भाषा में कहे, तो फिल्म देखने से पहले एक ‘देजा चू’ हो गया था कि ये फिल्म हमें निराश नहीं करेगी. अब ‘देजा चू’ तो सच होना ही था. हम तो सिर्फ यही कहेंगे कि फुकरे, तुम बड़े मजाकियां हो. तो आइये एक नजर डालते हैं, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ पर.

कहानी

फुकरों का कारोबार चौपट हो गया है, न तो उनकी दुकान चल रही है, न ही उनके जेब में पैसे हैं. अब सभी चूचा के ‘देजा चू’ के सहारे बच्चों के कच्छों से लेकर लोगों के कुत्ते, बिल्ली ढूंढ कर पैसे कमा रहे हैं. आपको बता दें, ‘देजा चू’ चूचे (वरुण शर्मा) कि वो पावर है, जो उसे भविष्य दिखाती है. फुकरों की सोने की लंका इन छोटे-मोटे काम का ‘देजा चू’ करने में ही दहन हो चुकी है और जब लंका की बात कर ही रहे हैं तो फुकरों की तरह भोली पंजाबन भी रावण राज्य से राम राज्य में जाकर परेशान है. भोली के इलेक्शन की कम्पैन के दौरान हनी (पुलकित सम्राट) और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) ये तय कर लेते हैं कि भोला भी इलेक्शन लड़ेगा और फिर उनकी जिंदगी में भोली पंजाबन क्या तूफ़ान लेकर आती है, ये जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर फुकरे 3 देखनी होगी.

फुकरे मजेदार है, इस फिल्म को देखते समय आप हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएंगे. शुरुआत से लेकर अंत तक ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कुराहट लेन वाली इस फिल्म का लॉजिक से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. अगर आपको इस फिल्म के पहले दो पार्ट पसंद आए हैं, तो आपको ये जरूर पसंद आएगी.

डायरेक्शन और राइटिंग

विपुल विग ने ‘फुकरे‘ का स्क्रीनप्ले लिखा है और मृगदीप सिंह लांबा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म की राइटिंग न तो अलग है, न ही शानदार है. लेकिन राइटर और निर्देशक अपने स्मार्ट वर्क से पूरी कहानी को इतना मजेदार बना देते हैं कि पूरे थिएटर में आपको केवल हंसी के ठहाके सुनाई देते हैं. फुकरे 1 और 2 से फुकरे 3 ज्यादा मजेदार है. इसकी कॉमेडी में भी बिना कोई ज्ञान दिए एक छोटा सोशल मैसेज भी मेकर्स देते हैं. जमुना पार की ममता कुलकर्णी लगती हो, वास्को डी गामा ने कहा- सब भूल जाना पर पासपोर्ट कभी मत भूलना जैसे डायलॉग फिल्म का मजा दुगना कर देते हैं. निर्देशक-राइटर के साथ-साथ इसका श्रेय एक्टर्स को भी जाता है, जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर एक आम स्क्रिप्ट को बिल्कुल खास बना दिया है.

एक्टिंग

फुकरे 3 का हीरो है चूचा. वरुण शर्मा ने पूरी तरह से अपने इस किरदार को न्याय दिया है. वरुण और पंकज त्रिपाठी हो, वरुण-पुलकित हो या फिर वरुण-मनजोत हो, सभी के बीच एक अलग केमिस्ट्री है और ऑडियंस इस केमिस्ट्री को खूब इंजॉय करती हैं. छिछोरे में सेक्सा हो या फिर फुकरे में चूचा, अपनी हर फिल्म में वरुण ने उनकी वेर्सटिलिटी साबित की है.

पंकज त्रिपाठी ने फिर एक बार पंडित जी के रूप में कमाल किया है. पुलकित सम्राट हमेशा की तरह हनी बनकर चूचा के पागलपन को संभालने का काम बखूबी निभा रहे हैं. मनजोत सिंह भी सेकंड हाफ में अपने एक्सप्रेशन से ऑडियंस को खूब हंसाता है. ऋचा चड्ढा उर्फ भोली पंजाबन अब सच में ‘भोली’ लगने लगी है, फुकरों के साथ-साथ ऑडियंस भी अब उनसे नहीं डरती है.

म्यूजिक, एडिटिंग और टेक्निकल

अम्बर सरिया जैसा सुपरहिट गाना देने के बाद म्यूजिक के मामले में ‘फुकरे 2’ और ‘फुकरे 3’ दोनों ने पूरी तरह से निराश किया है. फिल्म के पार्ट 3 में भी कोई यादगार गाना नहीं है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. अमलेंदु चौधरी की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है, खासकर साउथ अफ्रीका ट्रिप के दौरान टॉप एंगल कैमरा से लिए हुए कुछ शॉट्स और फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करने की स्टाइल. एडिटिंग पर भी सटीक काम किया गया है. टेक्निकल फ्रंट पर हर छोटी चीज का रखा गया ध्यान एक साधारण फिल्म को बेहतरीन बना रहा है.देखे या न देखें

‘फुकरे 3’ जरूर देखें. ये फिल्म एक स्ट्रेस बस्टर फिल्म साबित होगी, जो शुरुआत से लेकर आखिर तक आपको खूब हंसाएगी. पूरे परिवार के साथ आप ये फिल्म देख सकते हैं और खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

फिल्म : फुकरे 3

रेटिंग: *** 1/2

कास्ट: वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा

रिलीज : थिएटर

f*ckrey 3 Review: चूचा के 'देजा चू' का कमाल देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें पुलकित सम्राट की फिल्म का पूरा रिव्यू (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Saturnina Altenwerth DVM

Last Updated:

Views: 5371

Rating: 4.3 / 5 (64 voted)

Reviews: 87% of readers found this page helpful

Author information

Name: Saturnina Altenwerth DVM

Birthday: 1992-08-21

Address: Apt. 237 662 Haag Mills, East Verenaport, MO 57071-5493

Phone: +331850833384

Job: District Real-Estate Architect

Hobby: Skateboarding, Taxidermy, Air sports, Painting, Knife making, Letterboxing, Inline skating

Introduction: My name is Saturnina Altenwerth DVM, I am a witty, perfect, combative, beautiful, determined, fancy, determined person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.