मूवी रिव्यू: 'फुकरे 3' में झोली भरकर कॉमेडी लिए फिर पहुंचे हैं चूचा, पंडित जी, जानें कितनी मिली रेटिंग (2024)

फ्रेंचाइजी के रूप में फिल्म को भुनाना फिल्मकार अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानता है और निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा इस अधिकार का पूरा-पूरा इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि बीते सालों में वे 'फुकरे' के बाद 'फुकरे रिटर्न्स' और अब 'फुकरे 3' को लेकर आए हैं। जाहिर-सी बात है, फुकरों से आपकी उम्मीद कॉमिडी की रहती है, तो हां, ये आपको हंसाती-गुदगुदाती है, बस हंसते हुए आपको तर्क से परे रहना होगा, वैसे भी हंसी में तर्क ढूंढने जाएंगे तो मामला गड़बड़झाला नजर आएगा।

कहानी का आरंभ एक गाने से होता है, जहां पार्ट वन और टू को समेटते हुए कहानी तीसरे भाग तक पहुंचती है। पिछली कड़ी में सीएम ने हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और पंडितजी (पंकज त्रिपाठी) के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर खोला था, मगर थर्ड पार्ट तक आते-आते ये फुकरे दोबारा फुकरेगिरी पर उतर आए हैं। भोली पंजाबन (रिचा चड्ढा) जल संशाधन मंत्री के पद के लिए चुनाव लड़ रही है, जबकि चूचा के भोलेपन और मासूमियत के कारण जनता उसे अपना नेता बनाना चाहती है। चूचा का देजावू अभी भी काम कर रहा है। भोली पंजाबन चूचा को इलेक्शन की रेस से बाहर करने के लिए ऐसा जाल बुनती है कि हनी, चूचा, पंडित जी और लाली को साउथ अफ्रीका जाना पड़ता है। चूचा की देजावू की क्षमता के तहत ये चौकड़ी साउथ अफ्रीका में हीरा ढूंढने के काम में लग जाती है, मगर तभी इन्हें हनी के पसीने और चूचा की यूरिन से पेट्रोल बनाने की क्षमता का पता लगता है। अब यह चौकड़ी हनी और चूचा की पेट्रोल बनाने की क्षमता को भुनाना चाहती है, मगर इसी के साथ शुरू होती है, भोली पंजाबन के चूचा को इलेक्शन से आउट करने के लिए तरह -तरह के षड्यंत्र। वहीं टैंकर माफिया शहर आम जनता को पानी की बूंद के लिए मोहताज कर देती है। अपने फायदे और फुकरेगिरी में उलझे रहे वाले फुकरों की टीम किस तरह से जनता के हित में कदम उठाती है, यही फिल्म की मंजिल है।


यहां देखें 'फुकरे 3' का ट्रेलर


'फुकरे 3' रिव्यू

निर्देशन की बात करें, तो निर्देशक मृगदीप लांबा तीसरी कड़ी में हास्य की ग्रेविटी को बनाए रखने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। हालांकि फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो खूब हंसाते हैं, जैसे साउथ अफ्रीका के कुंए में भिंडी खा लो वाला ईको सीन या वाटर पार्क में चूचे का स्लाइड करने वाला दृश्य।


'फुकरे 3' के गाने

फिल्म की लंबाई भी एक समस्या है, जो कई जगहों पर ऊब पैदा करती है। फिल्म का पहला भाग स्थिर है, जबकि दूसरे भाग में कई कॉमिक सीक्वेंस हैं, मगर कहानी काफी उलझी हुई है। कहानी में टॉयलेट ह्यूमर पर काफी जोर दिया गया है, जो कहीं कहीं ज्यादा लगता है। हालांकि किरदारों का संयोजन मजेदार है। अश्विन मेहता का संकलन कमजोर है। अभिषेक नैलवाल का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है, मगर संगीत पक्ष को और ज्यादा मजबूत किया जा सकता था।


'फुकरे 3' कास्ट

अभिनय के मामले में फिल्म बेदाग साबित होती है। अभिनय की बात करें, तो किरदार जमे-जमाए और जाने-पहचाने हैं और उनमें कलाकारों ने खूब रंग भरा है।चूचा के रोल में वरुण शर्मा हमेशा की तरह दिल जीता है। उनकी मासूमियत खूब हंसाती है। पंडित जी के रूप में पंकज त्रिपाठी मजेदार अभिनय करते हैं।अभिनेता के रूप पुलकित सम्राट ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। वे मनजोत के साथ मिलकर अच्छा-खासा मनोरंजन देते हैं। एक्सरसाइज वाले दृश्यों में फिटनेस के लिए की गई मेहनत साफ नजर आती है। भोली पंजाबन के रूप में रिचा का स्वैग और बिंदासपन कमाल का है। शादी वाले एक दृश्य में उनका अलग अंदाज का डांस दिलचस्प है। मनजोत बीते सालों में और ज्यादा सहज हुए हैं। उनकी और पुलकित की जुगलबंदी खूब जंची है।

क्यों देखें: फुकरे सीरीज के फैन और कॉमिक फिल्मों के शौकीन यह फिल्म देख सकते हैं।

मूवी रिव्यू: 'फुकरे 3' में झोली भरकर कॉमेडी लिए फिर पहुंचे हैं चूचा, पंडित जी, जानें कितनी मिली रेटिंग (1)

लेखक के बारे में

रेखा खान

रेखा खान टाइम्स समूह के नवभारत टाइम्स में फीचर्स एंड एंटरटेनमेंट एडिटर हैं। उन्हें प्रसिद्ध प्रकाशनों, पत्रिकाओं और रेडियो में काम करते हुए दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उन्हें स्त्री शक्ति पुरस्कार, पावर ऑफ पेन, मोस्ट इंस्पायरिंग वुमन इन जर्नलिज्म, मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। जर्नलिज़म के अलावा रेखा को लिखना और पढ़ना भी बहुत पसंद है। उन्होंने 'कोई सपना न खरिदो' नामक एक गुजराती उपन्यास लिखा है। वह एक बहुत अच्छी वक्ता और एंकर हैं। टीवी शोज की एंकरिंग के साथ-साथ वह अभिनय में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं।... और पढ़ें

मूवी रिव्यू: 'फुकरे 3' में झोली भरकर कॉमेडी लिए फिर पहुंचे हैं  चूचा, पंडित जी, जानें कितनी मिली रेटिंग (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Neely Ledner

Last Updated:

Views: 5367

Rating: 4.1 / 5 (62 voted)

Reviews: 85% of readers found this page helpful

Author information

Name: Neely Ledner

Birthday: 1998-06-09

Address: 443 Barrows Terrace, New Jodyberg, CO 57462-5329

Phone: +2433516856029

Job: Central Legal Facilitator

Hobby: Backpacking, Jogging, Magic, Driving, Macrame, Embroidery, Foraging

Introduction: My name is Neely Ledner, I am a bright, determined, beautiful, adventurous, adventurous, spotless, calm person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.